कठिन परिश्रम के बाद भी अगर हार जाओ तो समझ जाना या तो तुम्हारी कोशिश मे कमी रही होगी या भगवान ने तुम्हारे लिए कुछ और बेहतर सोचकर रखा होगा।
हम कीचड़ से बचकर चलते हैं ताकि हमारे पैर हमारे वस्त्र गंदे ना हो पर कभी कभार हमारी आंखों के सामने ऐसा कीचड होता है जिसे हम देख ही नहीं पाते समझ भी नहीं पाते और वह हमारे आत्मा को मलिन कर देता है कृपया ऐसे कीचड़ से बचकर रहें...
जो भाग्य के भरोसे बैठता है उसका भाग्य चमकेगा भी कि नहीं कोई भरोसा नहीं। सोना भी अपनी चमक तब ही दिखा पाता है जब वह बार बार पत्थरों पर घिसा जाता है।