ASUR said that :- प्रलय का आरंभ होने जा रहा है,युग परिवर्तन अब दूर नहीं । और इस बार आपके ईश्वर भी आपको बचाने नहीं आएंगे...!!
देश की बर्बादी का हर वह व्यक्ति जिम्मेदार है, जिसे लगता है कि शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार से ज्यादा महत्वपूर्ण धार्मिक मुद्दे है .!!
तुम बन रहे हो जो प्रकृति प्रेमी क्या सच में हो तुम प्रकृति प्रेमी। घर के आस पास पेड़ लगाए नही और बने फिर रहे हो प्रकृति प्रेमी। जाके दूर - दूर तुम पेड़ लगाते हो ये झूठा दिखावा क्यों दिखाते हो। लेते हो सेल्फी पेड़ के साथ तुम घर में तुम पेड़ क्यों नहीं लगाते हो। सोशल मिडिया में दिखावे का प्रेमी इससे अच्छा बन जाओ सच्चा प्रेमी
रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म की तरह हो गयी है जिदंगी एक प्रोब्लम गयी तो दूसरी आई बस फर्क इतना की प्लेटफार्म में पहले से जानकारी दी जाती है और जिन्दगी में कब कैसे कहाँ से कौनसी परेशानी आ जाए कुछ पता नहीं । ✍🏼 शिव पाण्डेय