मैं हूं आपकी होस्ट और दोस्त ख्याति सेठी। मैं उम्मीद करती हूं की आप सब ठीक होंगे । दोस्तों, आप सुन रहे मेरे यानि ख्याति सेठी के साथ कहानियों का पिटारा पॉडकास्ट और आज हम सुनेगे एक बहुत ही सुंदर कहानी जिसका शीर्षक है नारद की समस्या।
दोस्तों, इस कहानी में नारद जी को एक समस्या है । उनके मन में एक प्रश्न खटक रहा था जिसके उत्तर के लिए वे ब्रह्मा जी के पास जाते है। दोस्तों, अगर आपको जानना है की नारद जी को क्या समस्या है, कौन से प्रश्न है जिसके उत्तर के लिए उन्हें ब्रह्मा जी के पास जाना पड़ा। तो इन सभी सवालों के जवाब के लिए सुनिए, पूरी कहानी कहानियों का पिटारा पॉडकास्ट पर।
दोस्तों, अगर आपको इस कहानी से कोई सीख मिली तो कहानी को लाइक और शेयर कर दे और नई नई कहानियां सुनने के लिए कहानियों का पिटारा पॉडकास्ट को फॉलो कर लें। जल्द ही मिलेंगे एक नई कहानी के साथ।
Stay safe and take care !!!
Stay tuned !!!