सुकरात
सुकरात (469–399 B.C.) महान ग्रीक दार्शनिक थे। लोग उन्हें सूफी संत समझते थे और वे सूफियों की भाँति ही साधारण शिक्षा तथा मानव सदाचार पर वह जोर देते थे और उन्हीं की तरह पुरानी रूढ़ियों पर प्रहार करते थे। उनका कहना था, "सच्चा ज्ञान संभव है बशर्ते उसके लिए ठीक तौर पर प्रयत्न किया जाए; जो बातें हमारी समझ में आती हैं या हमारे सामने आई हैं, उन्हें तत्संबंधी घटनाओं पर हम परखें, इस तरह अनेक परखों के बाद हम एक सचाई पर पहुँच सकते हैं। ज्ञान के समान पवित्रतम कोई वस्तु नहीं हैं।" --- Send in a voice message: https://anchor.fm/dr-rakshit-bagde/message