STORYMIRROR

#Author of the Month - May 2022

SEE WINNERS

Share with friends

स्टोरीमिरर हमारे लेखकों के लिए पूर्णतया नई संकल्पना आॅथर आॅफ द मन्थ लेकर आए है, जो केवल साहित्य रचना के गुणवत्ता पर आधारित होगी।

केवल पिछले माह में हमारे संपादकीय टीम के पसंदीदा साहित्य रचनाओं के लेखकों के लिए हम हर चालू माह में एक नई प्रतियोगिता लेकर आ हे है. यह प्रतियोगिता केवल इन्ही लेखकों के लिए होगी।

यह प्रतियोगिता 15 दिनों तक खुली रहेगी और इसमें आपको आपकी सर्वश्रेष्ठ साहित्य रचना प्रस्तुत करना आवश्यक है।

भाषाएं ः अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बंगाली, ओडिया, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड और मल्यालम।

साहित्य श्रेणी: कहानी और कविता

नियम ः

  • विशेष शैली का कोई बंधन नहीं।
  • संपादकीय अंक और शब्द संख्या के आधार पर विजेताओं का चयन किया जाएगा।
  • प्रतिभागियों को अपनी मौलिक साहित्य रचना प्रस्तुत करना आवश्यक है, तथा प्रस्तुत की हुई साहित्य रचना किसी अन्य मंच पर प्रकाशित नहीं होनी चाहिए।
  • प्रस्तुत की जानेवाली साहित्य रचना की संख्या की कोई सीमा नहीं।
  • कोई शब्द सीमा नहीं।
  • इमेल या डाक तथा प्रतियोगिता के लिंक के अलावा किसी अन्य माध्यम से प्रस्तुत की गई साहित्य रचना प्रतियोगिता के लिए योग्य नहीं होगी।

विजेता ः

हर एक भाषा के हर एक साहित्य श्रेणी के एक विजेता को आॅथर आॅफ द मन्थ घोषित किया जाएगा।

पुरस्कार ः

  • हर एक साहित्य श्रेणी के विजेता को आॅथर आॅफ द इयर के लिए नामांकित किया जाएगा।
  • स्टोरीमिरर के वाल आॅफ फेम में स्थान मिलेगा।
  • विजेताओं को ई-प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
  • गोल्ड मेंबरशिप और रु. 200 मूल्य का स्टोरीमिरर शाॅप व्हाउचर दिया जाएगा।
  • हर एक साहित्य श्रेणी के विजेताओं की साहित्य रचना का प्रकाशन मासिक ई-बुक में किया जाएगा।