STORYMIRROR

#Wonder Woman For You

SEE WINNERS

Share with friends

हर सफल पुरुष के पीछे सशक्त स्त्री होती है ।


वो या तो माँ की तपस्या हो या बीवी का लगातार सहयोग या बहन की सहायता - महिलाएँ अलग अलग तरीके से अपनों के सपने पूरे करने में सहयोग करती हैं ।


आप सभी पुरषों के लिए , इस महिला अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आपके लिए एक अनोखी प्रतियोगिता ले कर आये हैं 

#Wonder Woman in your life

हमारा मक़सद है आपकी ज़िन्दगी से जुड़ी सारी महिलाओं के सहयोग की सराहना करना और उन्हें ख़ास महसूस करवाना


विषय

आपकी ज़िन्दगी को सबसे ज़्यादा प्रभावित और प्रेरित करने वाली महिला?


नियम

  • शैली की कोई बाध्यता नहीं है
  • आप दिये गए विषय पर ही लिख सकते हैं
  • विजेयताओं की घोषणा एडिटोरियल स्कोर्स, आपकी रचनाओं पर लाइक्स/वोट्स और नंबर ऑफ व्यूज के द्वारा की जाएगी
  • कोई शब्द सीमा नहीं है


श्रेणी

कहानी 

कविता 

कोट्स 


भाषाएं

आप अपनी रचनाएं इनमे से किसी एक या एक से अधिक भाषा में सबमिट कर सकते हैं - इंग्लिश, हिन्दी , मराठी, गुजराती, तमिल, तेलगु,मलयालम, कन्नड ,उड़िया, बंगला


ईनाम

  •  चुनी हुई रचनाएं ई बुक के रूप में प्रकाशित की जाएंगी स्टोरिमिरर द्वारा
  • सभी प्रतिभागियों को एक डिजीटल मोमेंटो दिया जायेगा, जिसे वो अपनी#Wonder Woman को समर्पित करेंगे।
  • सभी प्रतिभागियों को स्टोरिमिरर द्वारा प्रमाणपत्र दिया जाएगा
  • चुनिंदा रचनाओं को स्टोरिमिरर ब्लाग पर भी प्रकाशित किया जयेगा।


योग्यता

हर वर्ग के पुरुष इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

रचना सबमिट करने की अवधि... 8 मार्च से 21 अप्रैल2020

परिणाम. जून 2020


सम्पर्क

Email. neha@storymirror.com

Phone number. +91 8452804735



Trending content
3 390