“
यदि तुम ना होते तो ज़िन्दगी की ये राहें, इतनी आसान ना होती,
मिला ना होता जो साथ तेरा,ज़िंदगी में खुशियों की महक ना होती,
तेरा हाथ थाम कर चलने में कांटे में भी होता है मखमली एहसास,
जो तुम न होते कशमकश भरी ज़िन्दगी जीने की हिम्मत ना मिलती।
मिली साहा
”