“
वो कहते थे अक्सर मुझसे आंखो में काजल लगा लिया करो वरना ज़माने की नज़र लग जाएगी,
पायल पहन कर यूं ना आया करो कि इस दीवाने की सांसे थम जाएगी,
कुछ बातें करलो वरना ये रात यूं ही गुज़र जाएगी,
ये मुस्कुराहट कहर ढाह रही है ज़रा हौले हसो वरना दिल कि धड़कन काबू के बाहर हो जाएगी,
तुमसे मोहब्बत में दुनिया की हर हद हमसे पार हो जाएगी,
कोई बताए कैसे रखे खुद पर काबू हमे क्या पता था की ज़िन्दगी में यूं अचानक मुलाक
”