“
उगते सूरज की पहली किरण कह रही है
हो चुकी है नए दिन की शुरुआत,
समेट लो खुशियों के पल आंचल में
आज में जियो कल की मत करो बात,
अपने सपनों को साकार करने हेतु
ईश्वर ने एक और मौका दिया है तुम्हें,
नया दिन,नई सुबह है जोश और उमंग के साथ
नए प्रयास का करो आगाज़।
मिली साहा
”