“
#Tum, Chai, Ahsaas#❤💫
आज फिर सोचा था घंटो बात होगी उनसे, पर न जाने क्या हो जाता उनको देख सब गुम सा हो जाता, और मैं बस उनकी आखों में ही खो जाता वो मासूम सा चेहरा देख, फिर मै और मेरी बातें दोनों अधूरी रह जाती, फिर दो कप चाय पिते , और ना जाने उस दो कप चाय को पीने में हम कितने घंटे एक दुसरे के साथ गुजारते मानों दिल से बस एक ख्वाहिश होती की "कोई ठहरा दे वक़्त , यही पर बस कुछ देर"
”