“
तुम बन रहे हो जो प्रकृति प्रेमी
क्या सच में हो तुम प्रकृति प्रेमी।
घर के आस पास पेड़ लगाए नही
और बने फिर रहे हो प्रकृति प्रेमी।
जाके दूर - दूर तुम पेड़ लगाते हो
ये झूठा दिखावा क्यों दिखाते हो।
लेते हो सेल्फी पेड़ के साथ तुम
घर में तुम पेड़ क्यों नहीं लगाते हो।
सोशल मिडिया में दिखावे का प्रेमी
इससे अच्छा बन जाओ सच्चा प्रेमी
”