“
समझो हिन्दी के गौरव को हिन्दी भाषा महान है,
हिंदी को अपनाना उसका सबसे बड़ा सम्मान है,
केवल हिन्दी दिवस पे ही हिंदी का गुणगान क्यों,
बाकी दिन बने इसकी महानता से अनजान क्यों,
हमें प्रत्येक दिन हिंदी के लिए विशेष बनाना होगा,
हिंदी को दिल से अपनाकर पूर्ण सम्मान देना होगा।
मिली साहा
”