“
रूहान और आरोही की मोहब्बत ने ये साबित कर दिया
कि सच्चे रिश्ते उन धड़कनों से भी गहरे होते हैं,
जो शब्दों में नहीं,
बल्कि निगाहों और एहसासों में बसी होती हैं।
उनकी कहानी एक दास्तां है,
जहाँ जुदाई भी प्यार को कमज़ोर नहीं कर पाई,
बल्कि हर दूरी ने उन्हें और करीब ला दिया।"
— Payal | प्रतिलिपि
”