“
.# मुक्तक
जिन्दगी जीना किसी के लिए भी आसान नहीं होता यारों ।
दुनियाँ की भीड़ मे अपना वजूद खुद बनाना पड़ता है यारो ।
चाँद को ही देखो चमकते लाखो तारों के बीच चमक सूर्य से
धरा को रोशन कर अपना वजूद कायम रखता हैं यारों ।
निवेदिता सिन्हा
भागलपुर, बिहार
”