“
मुझसे कहता था मैं तेरी खातिर मर सकता हूँ
तू चंद पल साथ जी नही सकती
तू हाँ कर या ना बस खुशी तेरी हो
तेरी खुशी अपना लूंगा,जो तू मुझे अपना नही सकती
लड़को को खास हुनर मिलता है खुदा से
बिना रोये टूट सकते है वो और तू सह नही सकती
बस इतना था वो कह गया मैं सुनकर चली आई
सब सच था वो कह सकता था मैं कह भी नही सकती
#शर्माजी के शब्द
”