“
मैं एक नन्हीं सी जान हूँ
मैं अभी एक नन्हीं सी पहचान हूँ
मुझे सम्भाल कर उठाना पापा,
मैं आपकीं सन्तान हूँ।
मैं आने वाली नारी का, एक गीत की तान हूँ,
तुम उदास न होना माँ,
मैं अब भी तुम्हारी संतान हूँ।।
आने वाले युग का नया सिद्धान्त हूँ मैं अभी सिर्फ एक नन्हीं सी जान हूँ
”