“
माँ आप हमारे लिए एक ऐसी खुली किताब हो । जिसका हर पन्ना सिर्फ और सिर्फ हमारे प्यार से रंगा है।आपका शुक्रिया।आप हमसे कभी दूर होगीं, यह सोचकर रूह कांप जाती है । आपकी ममता की छांव रहे, लोरी हमारे कानों में सुनाई पड़ती रहे।आप नजदीक हो तो सारा संसार अपना हो जाता है। वरना आपके बिना लोरी कौन सुनाएगा, मुस्कुराकर हमारे हर नखरे उठाऐगा ? आप हमेशा हर हमारे साथ रहना। माँ तुझ में रब दिखता है।
”