“
माँ आज भी तेरा आशीर्वाद प्यार
ही मेरा संसार----
संदेश तूझे क्या मैं दे सकता
मेरे पास कुछ भी नही ऐसा।।
जो मेरा है, जो भी है मेरे पास
तूने ही दिया मेरा कुछ भी नही
मेरे पास।।
रखा जब कदम युग अविनि पर तेरे
आँचल की साया ममता दुलार कवच
विश्वास।।
भूखा नंगा रोता चिल्लाता
तूने अपना स्तनपान कराया
काया मेरी जीवन तेरा सत्कार।।
भय भूख से लड़ने की
शक्ति साहस भी तेरा
सोच समझ ज्ञान योग्यता
तेरे ह
”