“
किस्मत का खेल
किस्मत से जब किसी को
सब कुछ मिल जाता हैं तो
सब कहते किस्मत अच्छी हैं!
कर्म बनाने के लिए भी
अच्छे कर्म करना पढ़ता हैं!
फ़ल हमें अपनी जिंदगी दे ही देती हैं!
फिर वो खट्टा हो या मीठा;
बस मन में कड़वाहट ना आने देना!
किस्मत के खेल निराले हैं!
जिसके जीवन में आये
उसके उजाले ही उजाले हैं!
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
मोनिका जयेश शाह
”