“
कभी-कभी किसी किसी के जीवन में ऐसा भी आता है या कभी आ जाए कि महसूस हो कि जीवन में आगे बढ़ने के सारे रास्ते बंद हो गये। कुछ समझ में नहीं आ रहा है।
तो फिर थोड़ा समय देना चाहिए धैर्य के साथ थोड़ा रुको थोड़ा समय दो प्रकृति को ।
ऐसा नहीं है कि कोई रास्ता हमेशा के लिए बंद होगा, नही, बिल्कुल नहीं। बस उस समय को आगे बढ़ने दो ,और वो रास्ता खुलेगा,आपको रास्ता मिलेगा।
उषा शुक्ला
”