“
हम रहे ना रहे
हमारी मोहब्बत रहेगी
मेरे दिल में तेरी याद रहेगी
तेरी हर वफा को माना मैने
पर बेवफाई में उफ्फ तक ना किया
खुशी में ना सही दुख में तेरा साथ दिया
पर ज़िन्दगी का सबसे बड़ा दुख तू ही दे गया
मुझे तन्हा रोता छोड़ गया
अब हम , हम नहीं
सिर्फ तू है हम नहीं
सिर्फ तू है , मैं नहीं
”