“
हां मुझे इश्क है तुमसे
बताना जरूरी है क्या।
मेरी आंखें तुम पढ़ते क्यों नहीं
इज़हार करना जरूरी है क्या।
हां मुझे भी सजना है तेरी खातिर
आईना देखना जरूरी है क्या।
हां मेरी तमन्ना है मिलने की
मेरा आना जरूरी है क्या।
हां ख्वाइश है गुफ्तगू हो तेरे साथ कुछ देर
मेरा आगे से फोन घूमाना जरूरी है क्या।
”