एक लड़के ने एक लड़की को शादी का perposal भेजा और कहा मैं आपका आशिक़ हूं लड़की ने लड़के से उसकी incom पूछी लड़का बोला अरे पगली नासमझ हो तुम,आशिक़ की भी भला कोई incom होती है आशिक़ तो आवारा होते हैं। अगर इनकॉम होती तो भला मैं ये perposal क्यों भेजता उल्टा तुम मुझे भेजतीं 😁😁😁
अपने लहू का हर कतरा कतरा बहा देंगे हम दीन कि खातिर खुदका भी सिर कटा लेंगे हम अगर उठी उंगली कभी जो मेरे नबी के नाम पर कसम खुदा की उसका नामोनिशान मिटा देंगे हम
छोड़ के मां बाप को वो दरबदर प्यार के लिए भटकते हैं, नादान लड़कियों का शोषण करके वो जमीन पर पटकते हैं! साहसी बनाओ खुद को लोग तो जबरजस्ती अटकते हैं, रोशनी तो सिर्फ चांद देता है हजारों सितारे तो यूंही चमकते हैं।