जब याद तुम्हारी आती है बातों का अम्बर होता है, इस सुंदर काया में भी दिल बच्चा बनकर रोता है, जानें क्या था इसका तुझमें तेरे जाने से बिछड़ गया, तिनके-तिनके से बना घोंसला जाने कैसे बिखर गया...!
इतिहास प्रेम का जब लिखा जाएगा, नाम राधा का तब-तब लिया जाएगा, भूल पाओगे वनवास उर्मिल का ना, मीरा बावरी बनी याद आ जाएगा...!
कुछ तो है तेरे मेरे दरम्यान जो दूर हो के भी दूर होते नहीं,........ एहसास रहता है हरदम तेरा रातें भी अब तो गुजरती नहीं,........ तेरे लिए अक्सर ले लेते हैं रिश्क,........ बोलो ना, क्या इसी को कहते हैं इश्क।........