रंग बदलती इस दुनिया में लोगों को गिरगिट से भी तेज रंग बदलते देखा, ना पहचान पाए तो उनके चेहरे का मुखौटा जो शायद वो खुद भी भूल गये असली कौन सा है।
जिस रिश्ते से महरूम रखा खुदा ने, लोगों ने उसी रिश्ते का वास्ता देकर ठग लिया।
हर तरफ है उजियारा
मन में अथाह अंधेरा है।
ऊँची डाल पर बैठा पंछी
मेरे मन की तरह अकेला है।।
आओ तुम-हम मिलकर यह अकेलापन बाँट लें, या तो मुझको ले चल उस डाल पर या मेरे मन के अंधियारे की तू थाह ले।
प्रकृति और मानव देह दोंनो ही पंचतत्वों से मिलकर बने हैं, इसलिए एक दूसरे के पूरक हैं।
With humble nature you can win many hearts.
प्रकृति को प्रेम दोगे तो बदले में जीवन मिलेगा,अगर प्रकृति संग खिलवाड़ करोगे तो सर्वनाश का सामना करना पड़ेगा।
Nature is the mirror of someone's personality. With humble nature one can win thousands of hearts.
New beginning
Age not determined the journey of your new beginnings
नई शुरुआत
आओ विजय प्राप्त करें मन के अनर्गल विचारों पर जिससे शुरुआत हो जिंदगी के एक नये अध्याय की।