एहसान मानिए उन बहनों
का जो भाईयों के खुशहाल जीवन के लिए
अपना मायका तक छोड़
देती हैं।
ख़ून से सींचा है धरती
को, वीरों ने अपनी जान
गवाई है,तब जाकर
हमने आजादी
पाई है
ख़ून से सींचा है धरती
को, वीरों ने अपनी जान
गवाई है,तब जाकर
हमने आजादी
पाई है
अपने वें नहीं जो
अपने होने का
दावा करते हैं,
अपने वें हैं जो,
आपकी उदासी के पिछे
के दर्द को समझ सकें।
अपने वें नहीं जो
अपने होने का
दावा करते हैं,
अपने वें हैं जो,
आपकी उदासी के पिछे
के दर्द को समझ सकें।
एक सच्चा दोस्त ही होता है जो तब भी हमारे साथ
खड़ा होता है जब सब साथ छोड़ जाते हैं।
जिंदगी के सफर में
अक्सर कुछ चीजें
पिछे छूट जाया करती हैं
घमंड का नशा जब इंसान
पर चढ़ता है तो उसका
कुछ न कुछ विनाश
करके ही उतरता है
ज़िंदगी की ट्रेन आयी
है टैंकर भरकर
सांसें लाई है