दिल मे दर्द कितना ये दिखा भी नही सकते, इस टूटे हुए दिल को हँसा भी नही सकते । जिसने तोड़ा है मेरे मासूम दिल को, उस बेवफ़ा सनम को भूला भी नही सकते ।। सुमन सिंह
ये जिंदगी है , हर मोड़ पर इम्तिहान ही लेती है, कोई नहीं समझता उन बातों को जो किसी की ख़ामोशियाँ कहती हैं। मुस्कुराओ इतना कि मुश्किलें भी शरमा जाए, फैलाओ पंखों को आसमां भी छोटा नज़र आए ।।