Vidya Sharma
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2019 - NOMINEE

76
Posts
86
Followers
0
Following

I'm Vidya and I love to read StoryMirror contents.

Share with friends

किस्मत और मजबूरियां बेवजह बदनाम है , वो खुदा ही असली जालसाज है

जिन्दगी जीने के सभी तरीकों मे से , प्रेम सबसे सुंदर किन्तु दर्द पूर्ण है।

जीवन का ध्येय जाने बिना यात्रा करने वाले ,ये नही जानते कि उनका जीवन हर क्षण व्यर्थ बीत रहा है

जीवन यात्रा का ध्येय जाने बिना जीने वाले, ये नही जानते की उनका महत्वपूर्ण समय व्यर्थ बीत रहा है ।

जिंदगी जलेबी जैसी है आज कल ,थोड़ी मीठी, रसीली पर उलझी हुई ।

दया करना मनुष्य का परम स्वभाव है ,परन्तु वर्तमान समय मे ये जानना जरूरी है कि दया किस पर की जा रही है क्योंकि हर व्यक्ति दया का पात्र नही होता ।

जीवन के मौसम रंग बदलते रहते है, पर समझदार व्यक्ति , कभी खुद को बदल लेते है तो कभी परिस्थितियों को ।

मोह के धागो मे उलझा ये सारा संसार , मोह के मारे सब मरे ,इक सदगुरू तारनहार ।

एकता वो तलवार है जो आपके दुश्मनों के विक्षिप्त इरादो को काट फेकती है ।


Feed

Library

Write

Notification
Profile