गम के अंधेरों में चलना पड़ेगा। हर वक्त राहें बदलना पड़ेगा।। अगर राहें बदली न"ज्ञानू गोपाल" तुझे एक दिन हाथ मलना पड़ेगा।। ज्ञानेश सिंह"ज्ञानू गोपाल" रायपुर महसी बहराइच मोबाइल नंबर 9517396740, 6390452464
एक छोटा सा प्रयास दिल के मन मन्दिर में तुम्हें बसायेंगे। फूलों से गुलशन को हम महकायेंगे। दिल के०००००००००० १ शबनम की बूंदों के हल्के फुहारों से। मौसम के इतने रंगीन बहारों से।। मदहोशी के पल रंगीन चुरायेंगे। फूलों से०००००००००००००० २ प्यार में हम यूँ जहर के आंसू पी लेंगे। एक तेरे इस प्यार सहारे जी लेंगे।। तेरी सूरत आँखों में हम बसायेंगे। फूलों से००००००००००००००
एक छोटा सा प्रयास जानेमन हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं। तेरी चाहत पे सनम ऐतबार करते हैं। १ तेरी मदमस्त निगाहों से हो गये घायल। कब से पलकें बिछाये इंतजार करते हैं। तेरी चाहत०००००००००००० २ कब से सूरत तेरी निग़ाहों में बसाये हैं। आओ मिलकर के आज नैन चार करते हैं। तेरी चाहत०००००००००००००० ३ सात फेरों की सातों रस्में हम निभायेंगे। हाथों में हाथ ले सनम ये इकरार