@chandraprabha-kumar

chandraprabha kumar
Literary General
AUTHOR OF THE YEAR 2021 - NOMINEE

2197
Posts
1
Followers
0
Following

None

Share with friends

“सत्य बोलो, हितकारी बोलो, मधुर बोलो, अप्रिय सत्य मत बोलो ।”

धैर्य से सब काम होते हैं। हड़बड़ी करने से कोई फ़ायदा नहीं, होते काम बिगड़ जाते हैं।

धैर्य एवं सहनशीलता अच्छे गुण हैं , इनसे सफलता मिलती है और आप आपत्तियों से विचलित नहीं होते।

विश्वास के बल पर दुनिया चलती है। किसी के साथ विश्वासघात करना ठीक नहीं।

नारी सशक्तीकरण होना चाहिए, सदियों से स्त्री के साथ भेदभाव होता आ रहा है। अब उनको भी समान अधिकार मिले।

अच्छा काम करेंगे तो यश मिलेगा, नाम होगा, इसलिए हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलें और ज़रूरतमन्द की सहायता अवश्य करें।

सफलता के साथ यश भी मिलता है । सफल होने के लिए जागरूकता और दृढ़ संकल्प ज़रूरी है।

साहसिक कार्य करने में वही लोग सक्षम होते हैं, जो सोचविचार कर लक्ष्य बनाते हैं और उस पर दृढ़ संकल्प से डटे रहते है।

कोई भी काम शुरू करने से पहिले ठीक से उसके सभी पहलुओं पर चिन्तन कर लें ठीक से तब काम शुरू करें। सही चिन्तन से सफलता अवश्य मिलती है ।


Feed

Library

Write

Notification
Profile