Goga K
Literary Colonel
57
Posts
13
Followers
6
Following

थोड़ी शरारत है । थोड़ी नादानियां है । कुछ संजीदगी है । कुछ शैतानियां है । कभी बैठेंगे साथ तो सुनाएंगे आपको , न जाने, कितने ही किस्से हैं । ना जाने, कितनी ही कहानियां है ।।

Share with friends
Earned badges
See all

Peace is not absence of violence Peace is presence of Justice for everyone

बिस्तर नरम खरीद सकता हूं, पकवान गरम खरीद सकता हूं, मेरी खुशियां कहीं जो बिक जाएं , आपके गम खरीद सकता हूं ।।

तराश के पत्थर को मैं भगवान बना देता हूं । मूर्तिकार हूं, ह्रदय पर भी निशान बना देता हूं । अच्छे कर्म का धागा पकड़ कर चलते रहो। आओ आज मैं तुम्हे फिर से इंसान बना देता हूं।।

बस यूं ही आता है और चला जाता है। न आने की ख़बर देता है, और न ही जाने की इजाज़त । कमबख्त ये वक्त भी बड़ा अज़ीब मेहमान है ।।

हाथों में चंद लकीरें और होठों पर हंसी लेकर उतरा हूं । ख़ाक से पनपा हूं और बस दो गज ज़मीन लेकर उतरा हूं ।।

उस रात हमने चांद को भी बहकते देखा था, कम्बख्त अपने चाहने वालों पर बड़ा मेहरबान था। करी थी खाली मय की न जाने कितनी सुराहियां, बस अपने दामन पर लगे चंद पुराने दागों से परेशान था।।

After a long time my kids sat with me for many hours. Because home WiFi was not working and my mobile had a hotspot.

सारी रात पहली धार की शराब सी शाम का मजा लिया । अब कड़क अदरकी चाय सी सुबह का आनंद उठाओ ।।

कोई समंदर की लहरों से वो राज़ जानकर आना। बिना किसी चाहत के क्यों मिलती रहती हैं किनारे से ।।


Feed

Library

Write

Notification
Profile