हमदर्दियां फिजूल है दिल टूटने के बाद
वो खैरात दे रहे हैं हमें लूटने के बाद...!
हमदर्दियां फिजूल है दिल टूटने के बाद
वो खैरात दे रहे हैं हमें लूटने के बाद...!
घोल कर हवा में ज़हर ,,
मुँह छुपाये घूम रहे लोग हर पहर!!
~अलताफ हुसैन
घोल कर हवा में ज़हर ,,
मुँह छुपाये घूम रहे लोग हर पहर!!
~अलताफ हुसैन
मेरी बाबू को होली के लिए रंगों कि जरूरत नहीं
मुझको देख कर ही वो लाल पीली हो जाती है ,,
कोई बताए कि अब उसे मनाऊं या होली
वो हर होली पर मुझसे नाराज हो जाती है,,
मेरे हिस्से का गुलाल औरों को लगा कर
यारों क्या बताऊं? वो मुझे बड़ा सताती है!!
हम तुझे सामने बैठाकर कुछ ऐसे देखना चाहते है
जैसे एक बच्चा देखता है मासूमियत से चाँद को ..!!
अगर है इश्क में फासला तो ये कीजिए,
बस शिद्दत से उसे महसूस कीजिए और दिल में उतार लीजिए।
~अलताफ हुसैन
प्रेम की गली में सब शराब लेके आये थे
हम बहुत ख़राब थे किताब लेके आये थे...
किस तरह किसी और से मोहब्बत करलूं.
मुझे तुमसे ज्यादा कोई प्यारा ही नहीं लगता.
~अलताफ