ये दुनियावालों मत पूछ दिल में दर्द कितना है,
ये तो वक्त बताएगा कि तु मेरा हमदर्द कितना है?
ऐ मोहब्बत क्या है?जो सब करते हैं,
तु बता ऐ दोस्त,वो क्या है जो हम करते हैं?
तुम्हारी तारीफ करता हूं तो गाली देते हो,
फिर भी एक दुसरे की तारिफे न कम करते हैैं।
मुखड़ा मुस्कान से भरा,ख्वाइस ज़हर की रखते हो।
आशिक हो क्या? दर्द भरी नज़र रखते हो।।
दुश्मनी भी मुफ्त में नहीं होती जनाब,
लड़ना पड़ता है,और आप कह रहे हो,
हमने दोस्ती कर ली!
बेटों के देखने से मुस्कुरा देते हैं लोग,
लेकिन वो असीम खुशियों की पेटी।
दुःख,दर्द क्या है ये सब पता नहीं,
जिसके घर में पल रही हो प्यारी बेटी।।