somya mohanty
Literary Lieutenant
59
Posts
56
Followers
60
Following

I'm somya and I love to read StoryMirror contents.

Share with friends

कहीं ख्वाब उजड़े कहीं प्यार की आहुति दी गयी दोनों में दिल गिरफ्तार हैं साँसे आज़ादी की एक पुकार को तराश रही ....

इंतज़ार वक़्त की एक तू ही भरोसा राक्ष्यक है पूरी ज़िन्दगी की हाफ़िज़ ए मौला हवाले हम तेरे तू सरताज हैं इस सियासत की ...

कर्म और धर्म को सुरो में सजाए एक धुन सा वो एक आधार हैं सच की धार में चले जो हर वक़्त वही सच्चा एक राष्ट्रनायक हैं ....

कुछ लम्हे बचपन की वास्ते एक दुनिया यादों में समेट ते हैं हर एक छोटी खुशियों की खातिर हर क़ुरबानी भाई बेहेन कबुल करते हैं ...

हर अधूरी हसरत जो शिकायत में समाए तेरे साथ ने सांसो को ज़िन्दा रखा हैं अल्फ़ाज़ जो दिल में छुपा कोई दर्द का तेरे मुस्कान से बेसक एक राहत मिलता हैं ....

साथ कदम तेरे हर याद में एक सुकून सा महसूस होता हैं हैं कुछ खास एहसास इस दोस्ती के रिश्ते में जो पल पल की ख़ामोशी पहचानती हैं ....

एक आईना हैं यहाँ सच्चे दोस्त की कई माईनो की वो ज़िन्दगी दिखाए गुरु ही एक सर्ब श्रेस्ट दुनिया में जो ज्ञान के साथ हर सफर की कदम बन जाए .....

हैं इजाजत खफा होने की यहाँ जुदा भी हर एक शिकायत से फिर भी वे जुड़ा एक दूसरे की प्यार में हैं एक परिवार जो कई रिश्ते यहाँ कई रूप से ...

ज़िन्दगी थी ये हसरत से अनजान दिल कब नफरत से कैद हो गए कल जो खुशियों की आंसू दे जाते थे आज खंजर से घायल खून लगते हैं .....


Feed

Library

Write

Notification
Profile