Jyoti Naresh Bhavnani
Literary General
1028
Posts
19
Followers
0
Following

Hindi and Sindhi poet

Share with friends
Earned badges
See all

स्वरचित कोट्स डेली सीज़न 5 विषय: पर्याय मां बाप का पर्याय कोई और हो सकता नहीं, उनके जैसा तो त्याग कोई और कर सकता नहीं। ज्योति नरेश भावनानी, गांधीधाम, कच्छ, गुजरात।

स्वरचित कोट्स डेली सीज़न 5 विषय: टीम वर्क टीम वर्क में होता है बड़ा ही बल, मुश्किल कार्य का भी मिल जाता है हल। ज्योति नरेश भावनानी, गांधीधाम, कच्छ, गुजरात।

स्वरचित कोट्स डेली सीज़न 5 विषय: हरकत जोकर करता है हरकत ऐसी, दुनिया सारी ही उसपर है हंसती। ज्योति नरेश भावनानी, गांधीधाम, कच्छ, गुजरात।

स्वरचित कोट्स डेली सीज़न 5 विषय: कोलाहल शहरों की समस्या है ये, बिलकुल बहुत ही आम, हर जगह पर है कोलाहल, शांति का नहीं नामोनिशान। ज्योति नरेश भावनानी, गांधीधाम, कच्छ, गुजरात।

स्वरचित कोट्स डेली सीज़न 5 विषय: पावर प्वाइंट पावर प्वाइंट है एक ऐसा एप्लीकेशन, जिससे होता है आसान सा ग्राफिकल प्रस्तुतिकरण। ज्योति नरेश भावनानी, गांधीधाम, कच्छ, गुजरात।

स्वरचित कोट्स डेली सीज़न 5 विषय: पावर प्वाइंट पावर प्वाइंट है एक ऐसा एप्लीकेशन, जिससे होता है आसान सा ग्राफिकल प्रस्तुतिकरण। ज्योति नरेश भावनानी, गांधीधाम, कच्छ, गुजरात।

स्वरचित कोट्स डेली सीज़न 5 विषय: घबराहट जो सुनता है अपने मन की आहट, उसे होती नहीं कभी घबराहट। मेहनत बन जाती उसकी चाहत, सच्चाई बन जाती उसकी इबादत। ज्योति नरेश भावनानी, गांधीधाम, कच्छ, गुजरात।

स्वरचित डेली कोट्स सीज़न 5 विषय: हास्य विनोद ज़िंदगी है बहुत छोटी सी ही, कर लो जी भर हास्य विनोद। हंसी खुशी से जीवन जीने से ही, दूर होते आसानी से सारे अवरोध। ज्योति नरेश भावनानी, गांधीधाम, कच्छ, गुजरात।

स्वरचित कोट्स डेली सीज़न 5 विषय: अल्पविराम मनचाही मंज़िल पाते हैं वही, जो लेते नहीं कभी अल्पविराम। एक एक पल की जो कीमत हैं समझते, तक़दीर भी उन्हीं पर होती महेरबान। ज्योति नरेश भावनानी, गांधीधाम, कच्छ, गुजरात।


Feed

Library

Write

Notification
Profile