नाम - शालिनी राय 'कवित्री और लेखिका'| निवास स्थान- जबेरा जिला दमोह मध्यप्रदेश| अपने सीमित ज्ञान, अनुभव और नजरिये के आधार पर कुछ नया और प्रेरणा दायक लिखने की ईमानदार कोशिश| क्या करोगे हमारा हाल जानकर शब्दों को यूं ही समेट लो हमारी बात मान कर!
Share with friends"आसमान की ओर देखो हम अकेले नही हैं, जिन लोगों के मन सच्चे व भाव पवित्र हैं और कठिन मेहनत करते हैं, पूरा ब्रह्मांड उनके साथ है।"
प्यार और भरोसा रिश्तों की दरख्त पर बैठे दो ऐसे पंछी हैं जिनमें से अगर एक उड़ जाए तो दूसरा अपने आप ही उड़ जाता है Shalini Rai 11/07/2021