मायने खो देते हैं वो जवाब जो वक्त पर नहीं मिलते
किसी का भी दिल मत दुखाओ क्योंकि तुम्हारे क्षमा मांगने के बाद भी उसे दुःख अवश्य रहेगा❗️ जैसे दीवार में से कील को निकाले जाने के बाद भी उसमें छेद रह ही जाता है❗️❗️
आस्तीन के सांप पालने से अच्छा है कोबरा से दुश्मनी कर लो एक बार खुल कर फाइट होगी लेकिन पीठ पीछे वार नहीं करेगा। यह मेरा वादा है।