दोस्ती में दिल से दिल तक राह होती है।वो तुम्हारे अनकहे अल्फ़ाज़ों को समझ जाता है। तुम्हारी खामोशी ,तुम्हारी इच्छा उसे बतानी नहीं पड़ती बिना मिले बिना बोले हज़ारों मिलाक़ातें ख्यालों में ही हो जाती हैं । मैं खुशनसीब हूँ मेरे साथ मेरे दोस्त हैं । उनसे कोई उम्मीद नहीं क्योंकि उम्मीद से पहले ही वे उम्मीद बनकर मेरे सामने आ जाते हैं।
हम कहते हैं आजकल अच्छा गुरु मिलना बहुत मुश्किल है। लेकिन अर्जुन जैसा शिष्य मिलना भी उतना ही मुश्किल है।
दोस्ती की कसौटी में उतरने वाले मित्र बहुत कम होते हैं। वैसे तो सोशल मीडिया वाले दोस्त हज़ारों मिल जाएँगे। जो केवल लाइक और शेयर तक ही सीमित रहते हैं।
जीवन एक ऐसा सफ़र है। जिसकी मंजिल किसी सफ़र करने वाले के हाथ में नहीं बल्कि पहले से निश्चित है, हर पल ऐसे जियो जैसे कि आखिरी हो ताकि कोई मलाल न रह जाए।