Naveen Ekaki
Literary Captain
22
Posts
0
Followers
0
Following

I'm Naveen and I love to read StoryMirror contents.

Share with friends

कमियां न होती तो मैं खुदा होता, मेरे सजदे में सर तेरा झुका होता।

ख़ामोशी को मेरी कमज़ोरी समझने वाले ये मत भूल ख़ामोशी का मतलब लिहाज़ भी होता है।

ऐ ऊपरवाले! ग़र तू सबका है तो जमीं पे ये तमाशा क्यूं है। तेरा ही बनाया बन्दा एक दूजे के खून का प्यासा क्यूं है।

दिल में आज भी तेरे दिए जख्मों के निशां बाकी हैं, बिखरे हुए ख़ाब और टूटे हुए अरमां बाकी हैं।

इश्क़ की गली में मोहब्बत के तलबगार बैठे हैं, इश्क़ के नामपर लूटने वाले ऐसे हज़ार बैठे हैं।

कोशिश ही नही की तुझे भुलाने की, वरना हज़ार वज़ह थीं मेरे मुस्कुराने की।

My heart is not having pulsations, because there is no reason for him to beat. means "YOU"

जो आपकी हाँ में हाँ मिलाए वो दोस्त कभी नही होता। जो रिश्ते सोच समझ के बनाये वो कभी नही रोता।

दिल की राहें सूनी हो गई, अजब वीरानी सी छाई है। छूटा सबका दामन अब तो ग़ैर हुई खुद की परछाई है।


Feed

Library

Write

Notification
Profile