Uma Vaishnav
Literary Colonel
108
Posts
76
Followers
1
Following

I am writer

Share with friends

कुछ तो गुमान चाँद को भी होगा, आखिर करोड़ों की नजर जो उस पर टिकी है, हम तो यूँही बदनाम हुए हैं, ये बैरी चाँद भी कुछ कम नहीं।

न्याय का पथ नहीं आसान, रहना पड़ता तब सावधान, जब सच भी झूठ बन जाये, देना होगा सभी.. का ध्यान उमा वैष्णव

भीड़ चाहे कितनी भी हो, हम अपनों को ढूंढ ही लेते हैं। Uma vaishnav

जीना हैं तो, गुलाब बनकर जीयो, जो कांटों के बीच भी, अपनी खुशबू फैलाता है Uma vaishnav

शिक्षक एक पेड,के समान हैं जिसकी जड़े ज्ञान और, फल उसके विद्यार्थी होते हैं

किताबी शिक्षा तब तक याद रहेगी, जब तक आप पढ़ते रहेगें, किन्तु कुछ सीखा हुआ, आजीवन आपको याद रहेगा।

सिर्फ किताबें पढ़ने से सफलता हासिल नहीं होती, अगर कुछ बनाना है, तो सीखने पर जोर डालो।

पैसा हो या समय सोच समझ कर ही खर्च करना चाहिये


Feed

Library

Write

Notification
Profile