जीवन में हम जो रास्ते चुनते है अगर वह सही है तो थकान का सवाल ही पैदा नही होता। इन रास्तों पर चलते जाना है,निरंतर, बिना थके, बिना रुके, फिर चाहे कोई इन रास्तों पर आपके साथ चलें या ना चलें, क्या फ़र्क पड़ता है!!!
दिल से लिखी बातें अक्सर दिल को छू जाती है, वह हमेशा ही कुछ अलग एहसास दे जाती है.... लिखना चाहती हूँ मैं भी कुछ ऐसा, जो छू ले तुम्हारे दिल को.....
किसी को अल्फ़ाज़ दो तो वह केवल अल्फ़ाज़ नहीं रहते, वह अल्फ़ाज़ पैदा करती है नई उम्मीदें... फिर जब इन्हीं उम्मीदों को पूरा करो तो वह अल्फ़ाज़ बन जाते है भरोसा.. कभी न टूटने वाला....भरोसा....