Meri Dosti ka baag Chhota Hai jarur Magar phool sare rakhti hun dost kam hai jarur Magar lajawab rakhti hun happy friendship Day
कुछ पाने के लिए पांच चीजो का होना बहुत जरूरी है १)सपना २)कोशिश ३)सब्र ४) मेहनत ५) और सबसे जरूरी चीज किस्मत
झूठी खुशी के पीछे भागते भागते सच्ची खुशी से ही दूर हो गई परायो के पीछे भागते भागते अपनों से ही दूर हो गई समझ में आया जब बहुत देर हो गई
कभी कभी गलती करते-करते कुछ बड़ी गलती कर जाते हैं और दिल से माफी मांगने पर भी हमें माफी नहीं मिलती इसलिए अपने क्रोध से ज्यादा रिश्तो को अहमियत देनी चाहिए देर से ही आज मुझे यह बात समझ में आ गई
कभी कभी गलती करते-करते कुछ बड़ी गलती कर जाते हैं और दिल से माफी मांगने पर भी हमें माफी नहीं मिलती इसलिए अपने क्रोध से ज्यादा रिश्तो को अहमियत देनी चाहिए देर से ही आज मुझे यह बात समझ में आ गई
हमें उससे भी अच्छा करूंगा मैं यह सोचकर कुछ नहीं करना चाहिए बल्कि अपने लिए कुछ अच्छा करूंगा मैं यह सोच कर कुछ करना चाहिए
परिस्थिति इंसान को मौका देती है सीखने का परिस्थिति से कुछ सीख के हम आगे बढ़ सकते हैं या भगवान को दोष देके हम वहीं रह सकते हैं