जिंदगी से जाकर भी वो शख्स साथ मेरे रह गया,,गया दूर जरूर मुझसे पर एक सबक बनकर पास मेरे रह गया.....राधे मंजूषा
लोग कहते है जिंदगी में कोई ऐसा हो कि गम में सोचकर भी मुस्कुरा सके,सबसे पहले खुद के लिए मुस्कुराए किसी बात का फिर का गम नहीं होगा।
जिंदगी से जाकर भी वो शख्स साथ मेरे रह गया,,गया दूर जरूर मुझसे पर एक सबक बनकर पास वो फिर मेरे रह गया.....राधे मंजूषा
वो शख्स मुझे कुछ इस तरह नजरअंदाज करता है ,नजर उसकी हम पर और हमारे होते किसी और से फिर बाते चार करता हैं,,,राधे मंजूषा।