Khatu Shyam
Literary Colonel
91
लेखन
1
फोल्लोवेर्स
0
फॉलोविंग

I'm Khatu and I love to read StoryMirror contents.

मित्रांशी सामायिक करा

मोहब्बत में सबने एक दूजे को कुछ न कुछ दिया.... किसी ने दिल किसी ने धोखा.... राधे मंजूषा।

प्यार एक पक्षी है जिसे आज़ाद रहना पसंद है,,,, जिसे बढ़ने के लिए पूरे आकाश की जरूरत होती है,,,,,राधे।

जिंदगी से जाकर भी वो शख्स साथ मेरे रह गया,,गया दूर जरूर मुझसे पर एक सबक बनकर पास मेरे रह गया.....राधे मंजूषा

और क्या हारूं मैं वहां,, ह्रदय हार गयी मैं जहां.राधे।

लोग कहते है जिंदगी में कोई ऐसा हो कि गम में सोचकर भी मुस्कुरा सके,सबसे पहले खुद के लिए मुस्कुराए किसी बात का फिर का गम नहीं होगा।

जिंदगी से जाकर भी वो शख्स साथ मेरे रह गया,,गया दूर जरूर मुझसे पर एक सबक बनकर पास वो फिर मेरे रह गया.....राधे मंजूषा

वो शख्स मुझे कुछ इस तरह नजरअंदाज करता है ,नजर उसकी हम पर और हमारे होते किसी और से फिर बाते चार करता हैं,,,राधे मंजूषा।

सबसे कहते हैं कि तेरा इंतज़ार नहीं,पर हर शाम सोचते हैं कि तू अब तक आया क्यों नहीं।”राधे

"हिचकियों में वफा ढूंढ़ रही थी, कमबख्त गुम हो गई दो घूंट पानी से"..!!राधे


फीड

लाइब्रेरी

लिहा

सूचना
प्रोफाइल