@dr-narendra-kumar-verma

Dr.Narendra kumar verma
Literary Colonel
243
Posts
2
Followers
0
Following

Leave irregularity, maintain power being social and help those they need us.I had completed my BDS from Jodhpur dental college and Master degree in medical Physiology from jhalawar medical college of rajasthan university of health sciences.

Share with friends

किसी व्यक्तित्व की भूमिका असीमित है, यदि वह शून्य है! और किसी पौरुष के तत्व सीमित है, क्योंकि वह गुणी है!

हर किसी का सपना है स्वस्थ, खुश और प्रगतिशील जीवन, पर सपने तभी सच होते हैं जब हम वर्तमान में जागकर अपने भीतर और समाज से दुर्जनता को मिटाते हैं।

मौसम कैसा भी हो, हमे हमारा अस्तित्व पता होना चाहिए, क्यूंकि मौसम तो बदलते रहते हैं!

यदि किसी चीज को पाना है तो, या सफ़लता हासिल करनी है तो, विश्वास, प्रयास और संयम बहुत जरूरी है!

किसी काम को पूरा करने में और सफ़लता हासिल करने मे, विश्वास, प्रयास और संयम बहुत जरूरी है!

स्वयं से सीखे, और सहयोग से परीक्षित करें!

सम्भव बनने के लिए असंभव बनना होता है!

सबसे पहले चिंतन करे काज, जिसमें हे मन सोंचे , बड़ती धुँधली को छाट, सुबह की किरण को अवतरित कर, करे नित्य कर्म और काज!

चिंतन हमेशा समाधान को प्रेरित करता है, चिंता कमजोरी और उलझने उत्पन्न करता है, हमेशा चिंतन करे, चिंता नहीं!


Feed

Library

Write

Notification
Profile