वो कहते हैं
कि भूल गए हैं हम
अपने वादों को,
बातों को,
मुलाकातों को !
समझते क्यों नहीं?
वक्त को,
जज्बातों को,
हालातों को !!
© कोमल सोनी
# नई शुरुआत
जीवन का हर पल एक नई शुरुआत है..अपने सपनों के प्रति
अपने लक्ष्य के प्रति..तो आज ही कीजिए..एक नई शुरुआत !!!
© कोमल सोनी
मेरे आँखों से होकर
रूह तक बसी हो तुम !
सच कहूँ,
मेरे लबों की हँसी हो तुम !!
© कोमल सोनी
नाप कर देखीं हमने, इश्क की गलियां..
जो दूर रहते हैं, उन्हें ही दिल के करीब पाया!!
© कोमल सोनी
तेरी मेरी प्रीत,बंधनों से परे,
यूँ छोड़ राह में जाना नहीं!
रूह से महसूस करें तुझे हरदम,
कहना कभी ना, मैं तेरा कान्हा नहीं!!
© कोमल सोनी
मुस्कुराहट का राज़ कोई पूछे न हमसे ।
हमने दिल की गहराइयों में, हमदम को छुपाया है ।।
©कोमल सोनी
कहते हैं ख़ुदा ज़िंदगी देता है ।
और डॉक्टर वो शख्स है जो उसे सहेजता है ।।
© कोमल सोनी
हत्या हुई है जबसे, मानवीय मूल्यों की ।
मानवीयता का आँगन, सूना पड़ा है...
© कोमल सोनी
आती है खुशबू किताबों से ऐसे !
कोई रात - रानी ,कहीं महकी हो जैसे !
© कोमल सोनी