मैं वंदना श्रीवास्तवा मूलतः लखनऊ से हूं और पिछले कई वर्षों से दिल्ली में रहने के उपरांत अब मैं फरीदाबाद हरियाणा में रह रही हूं ..मैं लखनऊ से विज्ञान में स्नातक हूं व कम्प्यूटर ,फैशन एण्ड टेक्सटाइल डिजाइनिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हूं , पे़शे से मैं फैशन डिजायनर हूं ,साथ ही लोगों की मदद... Read more
Share with friendsजिनकी मंजिलों पर होती है नज़र, उनको दुश्वारियॉं नज़र आती नहीं, मेहनत कर जब मिलती है मंजिल, तब भी इक पल लेते आराम नहीं..!!
हो सकता है जो मेरे लिये सही है वो दूसरों के लिये गलत हो , और जो मेरे लिये गलत हो वह दूसरों के लिये सही हो , फर्क केवल दृष्टिकोण का है ..!!
दृढ़ता अधिक नहीं है अच्छी, नम्र झुके यह बात है सच्ची, सभ्य व्यक्ति की पहचान नम्रता, अहम में अकड़े वो है दृढ़ता..!!