मैं अल्पना दीक्षित मुंबई में रहती हूं। कहानियां, कविताएं, संस्मरण इत्यादि लिखने का शौक है।कुछ कहानियां-सफर में धूप तो होगी एवं यथार्थ के करीब नामक बुक में प्रकाशित हो चुकी हैं इसके अतिरिक्त नव्या और संपर्क भाषा भारती इत्यादि पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं।
Share with friendsNo Audio contents submitted.