जिंदगी चॉकलेट है
कभी ख़ुशी बन मुस्कान हो जाती
तो कभी गम बन सीने से लिपट जाती,
मत पूछों कितनी रंग है हैं इसके
कैडवारी की मिठास है अगर
तो चटपटी की खटास हैं जिंदगी,
बच्चा बूढ़ा और जवान
सब करतें इसकी गुणगाण
जिंदगी बस चाकलेट है....
पथरीले रास्ते पर सफर कहाँ आसान है
खत्म होते ही रास्ते, शुरू होता शमशान है
गुजर जाती है एक जिंदगी मंजिल की तलाश में
और पहुँचकर मुकाम पर रह जाती सिर्फ लाश है