Nikki Sharma
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2019 (HINDI)- SECOND RUNNER UP

119
Posts
227
Followers
0
Following

कुछ नहीं हूँ फिर भी किसी के लिए बहुत कुछ हूँ

Share with friends
Earned badges
See all

जी चाहता है कभी पंछी बन खुले आकाश में उड़ जाऊं दूर बहुत दूर जाकर अपने सारे ग़म भुल जाऊं

सबसे बड़ा धन है अगर इस जीवन का कुछ तो वो है आज के समय में अच्छा स्वास्थ ,यही सबसे बड़ा धन है आज के बिगड़ते लाइफ स्टाइल में।अच्छा स्वास्थ है तो सब सुख है मान कर चलें।

जब भी मन अशांत होता है एकेलापन महसूस होता है किताब के साथ कुछ पल बिताते ही सुकून और शांति मिल जाती है साहित्य एक ऐसा माध्यम हैं जो हमेशा हमें कुछ न कुछ सिखाता है

आप कितनी भी ऊंचाई पर क्यों न पहुंच जाए लेकिन इंसानों के बीच प्रेम नहीं बनाकर रख पाएं तो सब बेकार है सबसे बड़ी उपलब्धि तो अपने व्यवहार से अच्छे रिश्ते बनाना और निभाना है इससे बड़ी उपलब्धि कुछ हो ही नहीं सकती बाकी उपलब्धि सब तो बस आते और जाते रहेंगे।

क्रोध में इंसान अक्सर गलत बातें और गलत फैसला ही लेता है

कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो हमारे साथ साथ हमारे जीवन से जुड़े लोगों को भी प्रभावित करती है वो आदत है बुरी आदत,बुरी आदत जल्द छुट जाए तो अच्छी है वरना जीवन भर उसकी टीस महसूस होती है

भय एक एहसास है इसपर अगर आप पुरी तरह हावी हो गयें तो ठीक है अगर ये आप पर हावी हो जाए तो हम किसी काम के फिर नहीं रहते

अपनों के साथ ही सबसे खुबसूरत दिन होता है बाकी कुछ भी आपके पास हो , अपनों के बिना सब व्यर्थ है

कभी भी कुछ नया करने की इच्छा या लगन हो तो उसे जरूर करना चाहिए इच्छा ही सर्वोपरि है इसलिए देर हो गई न सोचें देर कभी नहीं होती


Feed

Library

Write

Notification
Profile